झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिहार के मंत्री ने लातेहार में भरी हुंकार, जदयू उम्मीदवार के पक्ष में मांगे वोट

लातेहार में बिहार के सहकारिता मंत्री ने मनिका विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में जदयू की सरकार बनती है तो बिहार के तर्ज पर झारखंड का विकास होगा.

बिहार के सहकारिता मंत्री

By

Published : Nov 24, 2019, 4:55 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 5:23 PM IST

लातेहार: मनिका विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार दूधेश्वर उरांव के पक्ष जनसभा का आयोजन किया गया. जहां बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के रेन बसेरा परिसर में बिहार राज्य के सहकारिता मंत्री रामसेवक सिंह ने चुनावी सभा कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

देखें पूरी खबर

रामसेवक सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सरकार हर व्यक्ति के घर पानी बिजली समेत हर मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का काम कर रही है. अगर झारखंड में जदयू की सरकार बनती है तो बिहार के तर्ज पर सारी सुविधाएं झारखंड में भी मुहैया कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-गठबंधन A और B टीम से जनता को रहना है सावधान: रामदेव सिंह भोक्ता

वहीं, बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन और झारखंड में अलग चुनाव लड़ने पर मंत्री ने कहा कि भाजपा के साथ जेडीयू का सिर्फ बिहार में गठबंधन है बाकी अन्य राज्यों में अलग होकर पार्टी अपनी विचारधारा से लड़ती है. जदयू प्रत्याशी की जनसभा में बिहार विधानसभा सदस्य कृष्णानंद यादव, वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह समेत कई नेताओं ने भी सभा के माध्यम से वोट देने की अपील की.

Last Updated : Nov 24, 2019, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details