लातेहार: मनिका विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार दूधेश्वर उरांव के पक्ष जनसभा का आयोजन किया गया. जहां बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के रेन बसेरा परिसर में बिहार राज्य के सहकारिता मंत्री रामसेवक सिंह ने चुनावी सभा कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
रामसेवक सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सरकार हर व्यक्ति के घर पानी बिजली समेत हर मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का काम कर रही है. अगर झारखंड में जदयू की सरकार बनती है तो बिहार के तर्ज पर सारी सुविधाएं झारखंड में भी मुहैया कराई जाएगी.