लातेहार: नववर्ष के आगमन में महज कुछ ही घंटे शेष है. लेकिन इस बार जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बेतला नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए नव वर्ष के स्वागत में नहीं खुलेगा और ऐसा पहली बार हो रहा है, जब नव वर्ष के मौके पर बेतला नेशनल पार्क पूरी तरीके से विरान है.
पर्यटकों में मायूसी
कोरोना संक्रमण के कारण सरकार के निर्देश पर नेशनल पार्क मार्च महीने से ही बंद है, जिसके कारण नव वर्ष में भी बेतला नेशनल पार्क पूरी तरीके से बंद पड़ा है. नववर्ष के जश्न को यादगार बनाने को लेकर देश विदेश और स्थानीय पर्यटक बेतला आने के बाद मायूस होकर वापस लौटने को विवश है.