लातेहार: एशिया का प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क अब प्रत्येक मंगलवार को पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है. इस संबंध में बेतला नेशनल पार्क के अधिकारियों द्वारा एक नोटिस भी लगाया गया है. जिसमें प्रत्येक मंगलवार को पर्यटकों के लिए पार्क बंद रखने की घोषणा की गई है. वन विभाग के इस निर्णय के बाद पर्यटक अब मंगलवार को पाक भ्रमण का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे.
Latehar News: अब मंगलवार को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा बेतला नेशनल पार्क, जानिए इस फैसले की वजह
बेतला नेशनल पार्क अब हर मंगलवार को पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) ने इसकी घोषणा की है. इस संबंध में एक नोटिस लगाया गया है.
दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व के गठन के बाद 80 के दशक में बेतला नेशनल पार्क का गठन किया गया था. बेतला नेशनल पार्क में कई प्रजाति के जीव जंतु प्रवास करते हैं, जो खुले तौर पर पार्क के अंदर सामान्य जंगलों की तरह विचरण करते हैं. आमतौर पर वन्य जीवों के प्रजनन के लिए जून से सितंबर महीना तक पार्क को बंद रखा जाता है, लेकिन नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के निर्देश के बाद अब प्रत्येक मंगलवार को भी पार्क बंद रहेगा.
प्रत्येक वर्ष 40 हजार पर्यटक आते हैं बेतला:बेतला नेशनल पार्क का क्रेज झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल, ओडिशा समेत आसपास के अन्य राज्यों में काफी अधिक है. यहां प्रत्येक वर्ष बड़े पैमाने पर पर्यटक आते हैं और जानवरों का दीदार करते हैं. एक अनुमान के अनुसार, प्रत्येक वर्ष यहां लगभग 40 हजार पर्यटक आते हैं, जिससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल जाता है. वहीं वन विभाग को भी सम्मानजनक राजस्व प्राप्त होता है.
पार्क बंद होने की खबर से लोग निराश:प्रत्येक मंगलवार को बेतला नेशनल पार्क को बंद रखे जाने की खबर से स्थानीय लोग थोड़े निराश दिखे. हालांकि लोगों ने यह भी कहा कि वन विभाग के द्वारा यह निर्णय कुछ सोच समझ कर ही लिया गया होगा. वहीं पार्क में आने वाले पर्यटकों के भरोसे रोजगार के साधन जुटाने वाले लोग मंगलवार को पार्क बंद रखे जाने के निर्णय से खुश नजर नहीं आए. बेतला पार्क घूमने आने वाले पर्यटकों की भीड़ वैसे तो प्रत्येक दिन रहती है. लेकिन शनिवार तथा रविवार के अलावे छुट्टी के दिन यहां पर्यटकों की भारी भीड़ लगती है. ऐसे मे मंगलवार को पार्क बंद रखने से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा.