लातेहारः जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में मनिका विधानसभा स्तरीय लाभुक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल के मैदान में हुआ जहां मुख्य अतिथि के रूप में गुमला सिसई विधायक शिव शंकर उरांव, मनिका विधायक हरे कृष्ण सिंह, बीजेपी प्रदेश मंत्री मनोज सिंह समेत कई पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए.
लातेहारः लाभुक सम्मेलन का आयोजन, बीजेपी के 65 पार के लक्ष्य को पूरा करने लिया गया संकल्प - मनिका विधानसभा क्षेत्र
लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में लाभुक सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां पार्टी के विधायक और पदाधिकारियों ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 65 पार लक्ष्य तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें- हाथ का साथ छोड़ कमल थामने वाले विधायकों पर कांग्रेस का बयान, कहा- ये बनेंगे बीजेपी के विनाश का कारण
लाभुक सम्मेलन के माध्यम से मनिका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ पाने के लिए लाभुक पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत प्रधानमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक और पदाधिकारियों ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 65 पार लक्ष्य तक पहुंचाने का संकल्प किया.