लातेहार: बरवाडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र में नकली अंग्रेजी शराब बनाने के कारोबार का खुलासा किए जाने के बाद उत्पाद विभाग हरकत में आ गई है. उत्पाद विभाग की टीम ने बरवाडीह पहुंचकर प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ सरईडीह में संचालित देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान को सील कर दिया.
बरवाडीह पुलिस ने अवैध शराब बनाने के कारोबार का किया खुलासा, दुकानों को किया सील - बरवाडीह पुलिस ने शराब की दुकानों को सील किया
लातेहार के बरवाडीह पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब बनाने के कारोबार का खुलासा किया. इसे लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने बरवाडीह पहुंचकर देसी और अंग्रेजी शराब की दुकान को सील कर दिया.
दुकानों को किया सील
ये भी देखें-पास के बिना जिले में नहीं मिल रहा लोगों को प्रवेश, डीसी और एसडीओ ने की कड़ी कार्रवाई
मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि लव टाउन के दौरान नकली शराब के कारोबार का खुलासा किए जाने के बाद सभी अंग्रेजी शराब की दुकान को पूरी तरीके से सील करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत थाना क्षेत्र के सभी अंग्रेजी और देसी शराब दुकान को सील किया गया है.