झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में हर्षोल्लास के साथ मनी बकरीद, लोगों ने पढ़ी ईद-उल-अजहा की नमाज - बकरीद के त्योहार की धूम

देश भर में त्याग और बलिदान का त्योहार बकरीद पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाय जा रहा है. इस अवसर पर झारखंड के अलग-अलग जगहों पर ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई. हजारों मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर देश में भाईचारे और अमन-चैन की दुआ मांगी.

बकरीद का हर्षोल्लास

By

Published : Aug 12, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 4:10 PM IST

लातेहार/पाकुड़/मधुपुर: झारखंड में भी बकरीद की धूम है. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद-उल-अजहा पर नमाज अदा की. नमाज में देश में भाईचारे और शांति की दुआ मांगी गई. यह त्योहार मुस्लिम धर्मावलंबियों के मुख्य त्योहारों में से एक है, जिसमें पशु की कुर्बानी दी जाती है.

पाकुड़ में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा
पाकुड़ के जिला मुख्यालय के तांतीपाड़ा मोहल्ला स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने सामूहिक रूप से बकरीद की नमाज अदा की. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद मस्जिदों में भी नमाज पढ़े. नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की बधाई भी दी. जिले में पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किया गये हैं. सभी चौक चौराहों में जिला बल के जवानों और अधिकारियों को तैनात किए गया हैं. नमाज के वक्त जिले के चौक-चौराहो में नो एंट्री लगा दी गयी थी.

पाकुड़ में ईद की नमाज


मधुपुर में लोगों ने देश-दुनिया में अमन की दुआ
देवघर जिला के मधुपुर में त्याग और बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मस्जिदों और ईदगाह में निर्धारित समय पर नमाज अदा की गयी. सुबह 7:00 बजे से ही ईदगाह और मस्जिदों में नमाज शुरू हो गई, नमाज अदा के बाद लोगों ने देश दुनिया में अमन शांति कायम रखने की दुआ की और एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी. इधर पुलिस प्रशासन भी बकरीद को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद रही, एसडीओ योगेंद्र प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह, इंस्पेक्टर इनचार्ज सत्येंद्र प्रसाद सुरक्षा को लेकर गस्ती करते दिखे, नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ.

देवघर में ईद की नमाज


लातेहार के ईदगाहों में नमाज पढ़ी गई
लातेहार में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मुस्लिम समुदाय का पर्व बकरीद मनाई जा रही है. सुबह 8 बजे मस्जिदों के साथ-साथ ईदगाह में भी बकरीद की नमाज अदा की गई. बरवाडीह जामा मस्जिद के इमाम जुबेर अंसारी ने बताया कि बकरीद की नमाज में देश के अमन चैन और सुख शांति की दुआ की गई, साथ ही साथ लोगों से अपील भी की गई है कि तमाम देशवासी इस त्योहार में शामिल होकर भाईचारे की मिसाल पेश करने की भी अपील की गई. मस्जिदों में नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी-अपनी दुआ के हिसाब से कुर्बानी दी, जिसे तीन हिस्सों में बांटकर बकरीद मनाया.

लातेहार में ईद की नमाज
Last Updated : Aug 12, 2019, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details