लातेहार: झारखंड विधानसभा चुनाव में जिले की दोनों विधानसभा सीट महागठबंधन के खाते में गई. लातेहार विधानसभा सीट से झामुमो के प्रत्याशी बैद्यनाथ राम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रकाश राम को 16 हजार से अधिक मतों से हराया. वहीं मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने भाजपा प्रत्याशी रघुपाल सिंह को 15,000 से अधिक मतों से हराया. महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत पर समर्थकों ने जमकर उत्सव मनाया.
बीजेपी को नुकसान
दरअसल, भाजपा के लिए लातेहार जिले में भारी नुकसान हुआ. लातेहार विधानसभा से निर्वतमान विधायक प्रकाश राम भाजपा के प्रत्याशी थे. इस चुनाव में उन्हें कुल 60179 मत मिले. वहीं भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल हुए बैद्यनाथ राम को कुल 76507 मत मिले. इस तरह बैद्यनाथ राम कुल 16328 मतों से विजयी रहे.
ये भी पढ़ें-भानू प्रताप ने बीएसपी की सोगरा बीबी को भारी मतों से हराया, कहा- ये जनता की जीत है