झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने सुनाई लातेहार के महुआडांड़ की कहानी, जब बिजली चेक करने पोल पर चढ़ गया था ग्रामीण - लातेहार में भाजपा की संकल्प यात्रा

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने लातेहार में संकल्प यात्रा के दौरान कांग्रेस पर विकास नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही 22 साल पहले घटी घटना का जिक्र किया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. Sankalp Yatra in Latehar.

BJP Sankalp Yatra in latehar
लातेहार में भाजपा की संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2023, 10:49 AM IST

संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

लातेहार: जिले के बालूमाथ में आयोजित संकल्प यात्रा के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने, 22 साल पहले महुआडांड़ प्रखंड में घटी एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब पहली बार उनके प्रयास से महुआडांड़ प्रखंड में बिजली आई तो लोगों को इसका विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इसमें भी करंट होगा. इस बात की पुष्टि करने के लिए एक ने युवक बिजली के पोल पर चढ़कर तार को छू दिया था, जिसके वजह से उसकी मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें:लातेहार में गरजे बाबूलाल मरांडी, हेमंत सरकार को बताया भ्रष्टाचार का पोषक

22 साल पहले की घटना का किया जिक्र: दरअसल अपने संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा कभी भी ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करने का प्रयास नहीं किया गया. उन्होंने 22 साल पहले घटी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब पहली बार वह झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री बने थे तो, 2001 में उनका दौरा लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में हुआ था. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उनके काफिले को रोक दिया था. जब लोगों से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि महुआडांड़ प्रखंड बने काफी दिन हो गए लेकिन आज तक यहां बिजली नहीं पहुंची है. ग्रामीणों की इस बात पर मुझे आश्चर्य हुआ कि यह कैसे संभव है. परंतु जब अधिकारियों ने स्पष्ट किया तो पता चला कि वाकई में यहां पर बिजली नहीं पहुंच पाई है. जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगले तीन महीने के अंदर ही यहां बिजली पहुंच जाएगी.

बिजली पहुंचाने के बाद उद्घाटन करने पहुंचे तो लोगों के द्वारा फिर से रोका गया काफिला:पूर्व मुख्यमंत्री ने घटना का जिक्र करते हुए आगे बताया कि तीन महीने के बाद प्रखंड मुख्यालय में बिजली पहुंचा दी गई. जिसके बाद बिजली विभाग की तरफ से उन्हें इसका उद्घाटन करने के लिए आग्रह किया गया. जब वो उद्घाटन करने वहां पहुंचे तो एक बार फिर ग्रामीणों ने उनके काफिले को रोक दिया. जब लोगों से इसका मकसद पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गांव में बिजली आ गई है लेकिन करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. करंट लगने की वजह पूछने पर ग्रामीणों ने जो जवाब दिया उसे सुनकर अत्यंत दुख हुआ. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव में बिजली के तार लग जाने के बाद भी ग्रामीणों को विश्वास नहीं था कि बिजली के तार में करंट आ गई होगी. तार में बिजली है कि नहीं इसे चेक करने के लिए गांव का एक युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया. फिर अपने हाथ से बिजली के नंगे तार को छू कर करंट चेक करने लगा. जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details