झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में ऑटो और बोलेरो में टक्कर, 2 लोगों की मौत, 4 घायल - Millianus Toppo

लातेहार सड़क हादसा में 2 लोगों की मौत हो गई है. जाता मोड़ के पास बोलेरो और ऑटो में टक्कर के कारण ये हादसा हुआ. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

latehar road accident
लातेहार में सड़क हादसा

By

Published : Jan 5, 2022, 9:39 PM IST

लातेहार: जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जाता मोड़ के पास बोलेरो और ऑटो में टक्कर के बाद दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुटी है.

ये भी पढ़ें- पाकुड़ सड़क हादसा में 16 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेगा एक-एक लाख का मुआवजा

शादी के बाद वापस लौट रहे थे गांव

दरअसल महुआडांड़ से कुछ लोग ऑटो बुक कर एक गांव में वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग ऑटो से ही अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक जाता मोड़ के पास सामने से आ रहे बोलेरो से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही दो मिलियानुस टोप्पो और बेरनारेत टोप्पो की मौत हो गई. वही ऑटो पर सवार लगभग 4 अन्य लोगों को गंभीर चोट लगी है.

घटना स्थल की ओर रवाना हुई पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मामले की सूचना पंचायत के मुखिया और पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मुखिया घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. वही पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव में जुटी हुई है.

गम में बदल गया खुशी का माहौल
लातेहार सड़क हादसा के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया. बताया जाता है कि वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग खुशी-खुशी वापस अपने घर लौट रहे थे. परंतु घर पहुंचने से पहले रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गया और दो लोग काल के गाल में समा गए. मृतकों के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details