झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रहा ऑटो हुआ हादसे का शिकार, एक ही परिवार के 6 लोग घायल, एक की हालत गंभीर - Jharkhand news

लातेहार के बालूमाथ थाना इलाके में एक ऑटो हादसे का शिकार हो गई जिसमें एक ही परिवार को 6 लोग घायल हो गए. घायलों में एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

Auto accident returning from wedding ceremony
Auto accident

By

Published : May 12, 2023, 5:45 PM IST

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत होलांग गांव के पास शुक्रवार को एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल चंदवा के चकला गांव के रहने वाले हैं. घायलों में महावीर टाना भगत की स्थिति अत्यंत गंभीर बताई जा रही है.

चकला गांव निवासी एक ही परिवार के लोग बालूमाथ के बालूभांग गांव में एक शादी समारोह में गए थे. शुक्रवार को सभी लोग ऑटो पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान अचानक एक पुल के पास ऑटो असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को दुर्घटनाग्रस्त ऑटो से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी.

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. इनमें महावीर टाना भगत की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. जबकि इस दुर्घटना में घायल धन सहाय भगत, विनय उरांव, अंश कुमार ,सुमित्रा देवी तथा एक अन्य घायल बच्चे का इलाज बालूमाथ अस्पताल में ही किया जा रहा है. इधर घटना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली और इस संबंध में मामला दर्ज किया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की.

तेज रफ्तार बना दुर्घटना का कारण:स्थानीय लोगों की माने तो जिस समय दुर्घटना हुई उस समय ऑटो का रफ्तार काफी तेज थी. तेज रफ्तार के कारण नदी के मोड़ के पास ऑटो असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सभी लोग घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो इस रास्ते पर चलने वाले ऑटो तथा अन्य वाहनों की गति काफी अधिक होती है. ग्रामीण इलाका होने के कारण पुलिसिया जांच की भी यहां कोई व्यवस्था नहीं है. जिस कारण वाहन चालक बेखौफ होकर तेज गति से वाहन चलाते हैं. जिसका परिणाम होता है कि इस रास्ते पर हमेशा लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.

सड़क सुरक्षा की मीटिंग में अनियंत्रित वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई का निर्णय:इधर, लातेहार जिला प्रशासन के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर एक बैठक की गई है जिसमें निर्णय लिया गया है कि निर्धारित गति से अधिक तेज वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन स्थानों पर या जिन रास्तों पर अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, वहां प्रशासनिक अधिकारी विशेष नजर रखेंगे तथा ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर बचाव को लेकर समुचित कार्रवाई करेंगे. ऑटो दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज बालूमाथ अस्पताल में करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details