लातेहार: पलामू निगरानी की टीम ने लातेहार महिला थाना में कार्यरत एएसआई राजेंद्र प्रसाद को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम गिरफ्तार एएसआई को अपने साथ पलामू ले गई है.
लातेहार में रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार, उत्पीड़न मामले को सुलझाने के लिए मांगी थी रिश्वत - रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार
लातेहार में एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. जानकारी अनुसार आरोपी एएसआई ने एक महिला से उत्पीड़न मामले में 10 हजार रुपए की मांग की थी. जिसकी जानकारी के बाद पलामू की निगरानी टीम ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पूर्वी सीट पर रघुवर-सरयू के बीच घुसे ओवैसी, सिख को बनाया उम्मीदवार
सदर प्रखंड के नवागढ़ निवासी दीपा रोशन नामक महिला ने अपने पति के खिलाफ महिला थाना में उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में महिला को मदद करने के लिए एएसआई ने उससे 10 हजार रुपए की मांग की थी. जिसके बाद दीपा रोशन ने मामले की शिकायत निगरानी की टीम से की. इस पर टीम ने दीपा रोशन को 10 हजार रुपए देकर एएसआई के पास भेजा. जैसे ही एएसआई ने पैसे लिए वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे धर दबोचा.