लातेहारःलातेहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर (Area commander of Naxalite organization TSPC) देखा गया है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर गांव में छापेमारी की और एरिया कमांडर उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उपेंद्र यादव मनिका थाना क्षेत्र के बधईवथान गांव का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर लेवी और रंगदारी मांगने के कई मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ेंःपुलिस ने की टीएसपीसी के 14 उग्रवादियों पर इनाम घोषणा, एसपी ने दी जानकारी
एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी एरिया कमांडर उपेंद्र यादव बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बालूमाथ थाना क्षेत्र के झाबर गांव के पास देखा गया है. इस सूचना पर एसपी ने टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. पुलिस टीम ने झाबर गांव में छापेमारी की और उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि टीम ने पूरे गांव की घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस को देखते ही उपेंद्र यादव भागने लगा. फिर पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार किया.
बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उपेंद्र यादव विभिन्न नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके साथ ही रंगदारी और लेवी मांगने से संबंथित 8 प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में उपेंद्र कोयला व्यवसायियों और ठेकेदारों से लेवी मांग करता है. छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन और थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार और बरवाडी थाना प्रभारी श्रीनिवासन कुमार शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि एरिया कमांडर के पास से एक डायरी बरामद किया है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.