झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार पुलिस को मिली सफलता, नक्सली संगठन जेजेएमपी का एरिया कमांडर गिरफ्तार - एरिया कमांडर बाबूलाल गंझू

लातेहार पुलिस ने नक्सली एरिया कमांडर बाबूलाल गंझू को गिरफ्तार किया(Area commander of Naxalite organization JJMP) है. पुलिस ने उसे लच्छीपुर गांव के पास स्थित जंगल से गिरफ्तार किया है.

Area commander of Naxalite organization JJMP
Area commander of Naxalite organization JJMP

By

Published : Oct 20, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 6:22 PM IST

लातेहारः जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नक्सली संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर बाबूलाल गंझू (Area commander of Naxalite organization JJMP)को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उग्रवादी बाबूलाल गंझू बालूमाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसे लच्छीपुर गांव से थोड़ी दूर पर स्थित जंगल से गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 40 जिंदा गोली समेत अन्य सामान भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ेंःलातेहार पुलिस की बड़ी सफलता, वारदात के 12 घंटे के अंदर चार डकैत गिरफ्तार


एरिया कमांडर गिरफ्तारः दरअसल एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी बालूमाथ थाना क्षेत्र के लच्छीपुर गांव के निकट स्थित जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमे हुए हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाकर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. पुलिस को देखते ही उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने लगे. जिस पर पुलिस ने एक उग्रवादी को दौड़ाकर पकड़ लिया. शेष उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. बाद में पूछताछ के दौरान गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान बाबूलाल उरांव के रूप में की गई.

देखें पूरी खबर
कई घटनाओं का अभियुक्त रहा है बाबूलाल गंझूःएसपी अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया एरिया कमांडर बाबूलाल कई आपराधिक घटनाओं का अभियुक्त रहा है. उसके खिलाफ लातेहार जिले के विभिन्न थानों में 11 ापराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा बाबूलाल लातेहार जिले के अगल बगल में स्थित अन्य जिलों में भी जाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. एसपी ने बताया कि बाबूलाल पिछले कई वर्षों से विभिन्न उग्रवादी संगठनों के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी.पंचायत चुनाव में आजमाई थी किस्मतः बताया जाता है कि गिरफ्तार नक्सली बाबूलाल गंझू ने पिछले दिनों राज्य में हुए पंचायत चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. वो मुखिया के पद पर चुनाव लड़ा था. हालांकि चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ा.इनकी भूमिका रही सराहनीयःनक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में एसडीपीओ अजीत कुमार के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, हेरहंज थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, सब इंस्पेक्टर रवि कुमार, धीरज कुमार, बिंदेश्वर महतो, रामजी ठाकुर समेत अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रही.
Last Updated : Oct 20, 2022, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details