झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खतरों से खेलती हैं मानती, पीठ पर बच्ची बांधकर निभाती हैं ड्यूटी

लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड में पदस्थापित एएनएम मानती कुमारी (Anm manti Kumari) हर दिन खतरों से खेलकर ड्यूटी निभाती हैं. मानती की ड्यूटी अक्सी पंचायत (Aksi Panchayat)में लगी है, जहां जाने के लिए नदी पार करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है. बावजूद मानती हर दिन पीठ पर बच्ची को बांधकर नदी पार करती हैं और लोगों की सेवा करती हैं.

ETV BharatETV Bharat
मानती के जज्बे को सलाम

By

Published : Jun 23, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 11:23 PM IST

लातेहार: समाज में कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो अपने कार्य करने की शैली से दुनिया को प्रभावित कर देते हैं, लेकिन इसके लिए मन में अपने काम के प्रति निष्ठा बेहद जरूरी है. लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में पदस्थापित एक एएनएम मानती कुमारी (Anm manti Kumari) ने यह साबित कर दिखाया है, कि उन्हें अपने काम से कितना प्रेम है. मानती जान की बाजी खेलकर ड्यूटी निभा रही हैं और लोगों की सेवा करने में जुटी हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: सांसद जयंत सिन्हा का आदर्श गांव बदहाल, अस्पताल भवन तो है, लेकिन डॉक्टर नहीं

जिले के महुआडांड़ प्रखंड में पदस्थापित एक एएनएम मानती कुमारी की ड्यूटी ऐसे ग्रामीण इलाके में लगी है, जहां जाने का कोई रास्ता नहीं हैं. नदी को पार कर ही इलाके में जाने का मात्र एक साधन है. इस समस्या के बाद भी मानती अपनी जिम्मेवारी से पीछे नहीं हटती हैं. ग्रामीण इलाकों के बच्चों का समय पर टीकाकरण और मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध कराने के लिए मानती हमेशा तैयार रहती हैं. मानती हर दिन सुबह महुआडांड़ में हाजरी बनाने के बाद वह दवा और जरूरत के सामान लेकर अक्सी पंचायत की ओर जाती हैं. वो अपनी बच्ची को पीठ पर बांधकर खतरों से खेलते हुए ग्रामीणों की सेवा के लिए हर दिन नदी पार कर लोगों की सेवा के लिए पहुंचती हैं.

मौसम भी नहीं रोक पाती मानती की कदम
मानती कुमारी के मन में अपने कार्य के प्रति ऐसी लगन है, कि कोई भी मौसम उसके कदम को रोक नहीं पाती है. बरसात के समय में नदियां उफान पर रहती है. उसके बावजूद भी मानती हर दिन बिना हार माने पीठ पर डेढ़ साल की बच्ची और कंधे पर वैक्सीन से भरा कंटेनर लेकर नदी पार कर अक्सी पंचायत जाती हैं. मानती का कहना है, कि उसकी ड्यूटी ऐसे इलाके में लगी है, जिस इलाके के लोगों का इलाज उन्हीं पर निर्भर है, क्योंकि गांव से बाहर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है और न ही गांव में कोई स्वास्थ्य केंद्र. मानती ग्रामीण इलाके में जाकर बच्चों नियमित टीका लगाती हैं.

इसे भी पढे़ं:हमारी सुनो सरकार! जरा सड़क तो बना दीजिए, बड़ी तकलीफ है


पति देता है मानती का साथ
मानती के इस कार्य में उसका पति भी पूरा साथ देता है. मानती का पति सुनील कहते हैं, कि उसकी पत्नी काम के प्रति काफी सजग रहती हैं. उन्होंने कहा कि मेरी एक छोटी बच्ची है, जो मां के बिना नहीं रह सकती है. ऐसे में मानती के गांव जाने के दौरान समय निकाल उसका पति भी उसके साथ जाता है. सुनील ने बताया कि उसकी पत्नी मानती सालों भर गांव में समय पर पहुंचकर लोगों का इलाज करती हैं.


अधिकारी भी करते हैं मानती के काम की तारीफ
मानती कुमारी के कार्य की तारीफ अधिकारी भी करते हैं. महुआडांड़ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने कहा कि मानती का कार्य वाकई काबिले तारीफ है, अन्य लोगों को भी उससे सीख लेने की जरूरत है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details