झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अमित शाह ने लातेहार में उठाया धारा 370 और राम मंदिर का मुद्दा, कहा- सालों से अटका रही थी कांग्रेस - अमित शाह गुरुवार को लातेहार के मनिका प्रखंड पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को लातेहार के मनिका प्रखंड पहुंचे. इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. उन्होंने अपने संबोधन में धारा 370 और राम मंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

अमित शाह

By

Published : Nov 21, 2019, 4:19 PM IST

लातेहारः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लातेहार जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लातेहार जिले के दोनों विधानसभा के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा. गृहमंत्री ने जनसभा के दौरान कश्मीर मुद्दा और राम मंदिर का मुद्दा उठाया. इन दोनों मुद्दों पर उन्होंने जनता को उत्साहित करते हुए भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की मांग की.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- मजदूर से मुख्यमंत्री तक का सफर, रोचक है रघुवर दास की दास्तां

सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को गिनाया

अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी के 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने झारखंड के आदिवासियों के लिए जो काम किया है, यदि कांग्रेस उसका 1% काम भी करती तो आज झारखंड के आदिवासी विकास की बुलंदी पर होते. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा काफी साल से लंबित था वे लोग भी चाहते थे कि कोर्ट ही इसका फैसला करें. अब जब कोर्ट ने राम मंदिर बनाने का फैसला दिया है तो सरकार वहां आसमान को छूती हुई गगनचुंबी भगवान राम की मंदिर बनवाएगी. वहीं धारा 370 पर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के कारण ही हमारे देश का सिरमौर कश्मीर आज तक देश से अलग-थलग था. परंतु नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपना वादा निभाते हुए कश्मीर को नई आजादी दिलवाई . उन्होंने झारखंड पर भी कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार जब भी यहां बनी तो करो रुपए का घोटाला हुआ. चारों ओर उग्रवादी हावी रहे परंतु जैसे ही भाजपा को पूर्ण बहुमत मिली वैसे ही झारखंड का विकास तेजी से हुआ और यहां से उग्रवाद भी खत्म हो गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

latehar

ABOUT THE AUTHOR

...view details