झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भूमि से संबंधित मामलों में गड़बड़ी को लेकर आजसू हुआ आक्रमक, हल्ला बोल कार्यक्रम से आंदोलन शुरू - Jharkhand news

लातेहार में नया भूमि सर्वे आने के बाद रैयतों की परेशानी बढ़ गई है. इस सर्वे में कई गलतियां सामने आईं है जिसमें की मूल रैयतों की जमीन किसी और के नाम दिखाई गई है. इस गलती के कारण जमीन माफिया भी सक्रिय हो गए हैं और गलत तरीके से जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. इसी को देखते हुए आजसू ने इसके खिलाफ आंदोलन की शुरुआत की है.

land related matters In Latehar
land related matters In Latehar

By

Published : Apr 6, 2023, 5:08 PM IST

लातेहार: भूमि से संबंधित मामलों में गड़बड़ी के मामले इन दिनों चर्चा में है. रैयतों की परेशानी और भूमि से संबंधित मामले में गड़बड़ियों को लेकर आजसू पार्टी आक्रमक हो गयी है. गुरुवार को हल्ला बोल कार्यक्रम के साथ भूमि संबंधित मामलों में गड़बड़ियों के सुधार को लेकर आजसू ने आंदोलन आरंभ कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Witchcraft Case in Jharkhand: झारखंड में डायन बिसाही का दंश, बुजुर्ग दंपती का पहले मुंडवाया सिर, फिर गांव में निकाली रैली

दरअसल लातेहार में भूमि सर्वे आने के बाद कई भूमि मालिकों के जमीन के कागजातों में भारी गड़बड़ी सामने आई है. ऐसे में कई लोगों की जमीन दूसरे के नाम पर दिखाई गई है. इसी का फायदा उठाकर भूमि माफिया मनमाने तरीके से लोगों की जमीन हड़प रहे हैं. जिससे आम भूमि मालिक परेशान हैं. भूमि सर्वे में सुधार को लेकर भूमि मालिक सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाते हैं परंतु सरकारी उदासीनता के कारण उनका काम नहीं हो पा रहा है. आम लोगों की समस्या को देखते हुए आजसू पार्टी ने भूमि संबंधित गड़बड़ी के मामले को लेकर गुरुवार से आंदोलन शुरू कर दिया है. इसके तहत सबसे पहले गुरुवार को जिला मुख्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया और रैली के माध्यम से समाहरणालय के निकट पहुंचकर एक कार्यक्रम किया गया.

भूमि घोटाले से लोग परेशान:इस संबंध में आजसू के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि लातेहार में भूमि संबंधी गड़बड़ियों के कारण आम लोग काफी परेशान हैं. सरकारी विभागों की मनमानी और उदासीनता के कारण मूल रैयत अपनी जमीन बचाने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर लगा रहे हैं. दूसरी ओर भूमि दलाल आम लोगों की जमीन को हड़पने के लिए कई प्रकार के प्रपंच रच रहे हैं. लातेहार के कई भूमि मालिकों की जमीन की हेरा फेरी भी हो चुकी है. भूमि मालिकों ने इस संबंध में आजसू पार्टी से संपर्क किया तो आजसू ने निर्णय लिया कि लातेहार में व्याप्त भूमि गड़बड़ी के खिलाफ आंदोलन किया जाए. इसी निर्णय के तहत गुरुवार से आंदोलन आरंभ हो गया है.

शिक्षा मंत्री के निधन पर शोक के बाद सभा को किया गया स्थगित:जिले में आजसू पार्टी के द्वारा जारी आंदोलन गुरुवार को धरना के बाद 2 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. जिला अध्यक्ष अमित पांडे और आजसू नेता श्रवण पासवान के अलावे आंदोलन में भाग ले रहे अन्य लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर आंदोलन को अगली तिथि तक स्थगित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details