लातेहार: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बीच देशभर में अनलॉक जारी है. अनलॉक के दौरान कोरोना के प्रति लोगों में सावधानी और जागरूकता की भारी कमी देखी जा रही है. इसी को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने को कहा.
लातेहार जिला मुख्यालय में लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. उनके साथ लातेहार अंचल पदाधिकारी हरीश कुमार और इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के साथ-साथ अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी थे. मौके पर अधिकारियों ने दुकानदारों के साथ-साथ आम लोगों को भी मास्क लगाने को लेकर प्रेरित किया. वहीं, उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व और कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने बताया कि लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने के प्रति जागरुक किया जा रहा है.