झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री कांग्रेस के पक्ष में मांगा वोट, कहा- लगता है मुंबई छोड़कर यहीं बस जाऊं - अभिनेत्री भाग्यश्री ने कांग्रेस से पक्ष में मांगा वोट

फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने झारखंड के लातेहार पहुंची. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा. साथ ही झारखंड की खूबसूरती को सराहते हुए कहा लगता है मुंबई छोड़कर यहीं बस जाऊं.

फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री
फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री

By

Published : Nov 26, 2019, 6:41 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 7:26 PM IST

लातेहारः फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री मंगलवार को लातेहार के मनिका में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के पक्ष में लोगों से वोट मांगा. अभिनेत्री ने अपने पूरे संबोधन के दौरान किसी भी विपक्षी पार्टी के प्रति एक शब्द भी नहीं कहा.

देखें पूरी खबर

भाग्यश्री ने अपने संबोधन में लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि लातेहार और झारखंड की खूबसूरती ऐसी है कि मुंबई को छोड़कर यही बस जाने को जी करता है. उन्होंने कहा कि वे कोइ पॉलिटिशियन नहीं है. राज्य सभा सांसद धीरज साहू उनके पति के अच्छे मित्र हैं. उन्हीं के रिक्वेस्ट पर वह कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट मांगने आई हैं.

कांग्रेस के पक्ष में मांगा वोट

अभिनेत्री ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने वादा किया है कि वह जनता के दुख दर्द में साथ रहेंगे. यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. सभी लोगों को अपने घर में ही रोजगार मिल सकेगा. इससे पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज साहू और कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम में संबोधित कर भाजपा की नीतियों की निंदा करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगा.

भाग्यश्री ने झारखंड की खूबसूरती को सराहा

ये भी पढ़ें-बीजेपी कार्यकता सम्मेलन में गरजे राम कृपाल यादव, कहा- विपक्ष ने चोरी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया

फिल्म अभिनेत्री को देखने के लिए मनिका प्रखंड मुख्यालय मैदान में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई. हालांकि पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहा.

Last Updated : Nov 26, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details