लातेहारः पुलिस की ओर से नाबालिग की हत्या में गिरफ्तार एक आरोपी कोरोना संक्रमित मिला है. आरोपी की जांच रिपोर्ट आने के बाद से लातेहार थाने में हड़कंप मचा है. आनन-फानन में पूरे थाने को सेनेटाइज कराया जा रहा है.
दरअसल नाबालिग की हत्या में गिरफ्तार आरोपी को सदर थाने के हवालात में रखा गया था. ऐसे में कुछ पुलिसकर्मी भी उसके संपर्क में आ गए थे. जेल भेजने से पूर्व उसकी कोरोना टेस्ट कराई गई, जिसमें सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिला. जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया. इसके बाद थाने को सील करते हुए तत्काल पूरे थाना को सेनेटाइज किया गया. वहीं आरोपी के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.
पहले भी आरोपी पॉजिटिव मिले थे
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने की जिले में यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व भी बालूमाथ थाना में गिरफ्तार हुआ एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद पूरे थाने को सील कर दिया गया था. गनीमत यही थी कि उस समय भी पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बच गए थे.
लातेहार में मिले हैं कुल 232 संक्रमित
लातेहार जिले में अब तक कुल 232 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इनमें से 99 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. शेष 133 लोग कोविड-19 केयर सेंटर में इलाजरत हैं. लातेहार में कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार मिलने से आम लोगों में भय है.
यह भी पढ़ेंःदेशभर में 24 घंटे में कोरोना के 48,916 नए मरीज, 757 की मौत