झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - जयवर्धन सिंह हत्याकांड के आरोपी को कोरोना पॉजिटिव

लातेहार में भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या मामले के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल, क्वॉरेंटाइन किया गया है.

accused of Jayawardhan Singh murder case found Corona positive in latehar
कोरोना

By

Published : Jul 26, 2020, 11:05 AM IST

लातेहार: 5 जुलाई को हुए जिले के बरवाडीह थाना के पास भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. जिसके बाद बरवाडीह पुलिस ने घटना को लेकर विशेष जांच और पूछताछ के लिए शामिल आरोपियों को रिमांड पर लिया. जहां रिमांड अवधि पूरी होने के बाद जेल भेजे जाने से पहले पुलिस टीम ने सभी आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाया. जिसमें घटना के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं, तीन अन्य आरोपी नेगेटिव पाए गये हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया.

ये भी देखें-कोरोना पर राज्य सरकार की कुंभकर्णी निंद्रा पर उच्च न्यायालय को लेना पड़ा संज्ञान: बीजेपी

इधर, आरोपियों के साथ मौजूद पुलिस अधिकारी और अन्य जवानों को फिलहाल क्वॉरेंटाइन कराया गया है और जल्द ही उनका भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details