लातेहार: जिले के बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में रविवार को एक ऐसी दुर्घटना हुई जिसे जानकर लोग हैरान रह गए. यहां एक चलती बाइक पर अचानक पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी. इस घटना में बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़े-लातेहार में रफ्तार का कहर, तीन सड़क दुर्घटना में 6 घायल
चलती बाइक पर गिरी पेड़ की डाली
दरअसल रविवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के शहीद चौक के पास यह घटना घटी. जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना क्षेत्र के हिसरी ग्राम निवासी शिवराज उरांव, उनकी पत्नी रोमा देवी और पुत्री रेशमा कुमारी बाइक से अपने गांव से चितरपुर जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वे लोग स्टेट बैंक के पास पहुंचे थे कि अचानक एक पेड़ की डाली टूट कर सीधे बाइक सवारों पर गिर गई. इस घटना में बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.