झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः सेल्फी के चक्कर में छात्रा की मौत, कांति झरना फॉल में घटी घटना - A student died in Latehar

लातेहार की रहने वाली एक छात्रा की चंदवा प्रखंड स्थित कांति झरना में सेल्फी लेने के दौरान गिरने से मौत हो गई. छात्रा अपने दोस्तों के साथ घूमने गई थी, जहां यह अनहोनी हो गई. फिलहाल छात्रा का शव पुलिस के कब्जे में है. वहीं, परिजनों को सूचना दे दी गई है.

A student died while taking a selfie in Latehar
सेल्फी के चक्कर में छात्रा की मौत

By

Published : Oct 13, 2020, 9:54 PM IST

लातेहारःसावधानी हटी और दुर्घटना घटी, कुछ ऐसा ही मामला मंगलवार को जिले के चंदवा प्रखंड स्थित कांति झरना फॉल में घटी. जहां सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसल जाने से खाई में गिर कर छात्रा की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिले के रहने वाले दो नाबालिग छात्र और चार नाबालिग छात्रा दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कांति झरना घूमने आए थे. झरना की खूबसूरती के साथ सेल्फी लेने के दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया जिससे वह खाई में गिर गई. पत्थरों से टकराने के कारण घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई. मृतका की पहचान लोहरदगा के राहतनगर निवासी मोहम्मद खलीफा की 14 वर्षीय बेटी के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें-नक्सलियों के खिलाफ नई जंग की होगी शुरुआत, एंटी नक्सल ऑपरेशन में आएगी तेजी: DGP

ग्रामीणों को सूचना मिलने के बाद दी गई पुलिस को जानकारी

घटना के बाद छात्रा के साथ आए उसके साथी काफी डर गए. छात्रों ने कुछ अन्य लोगों को फोन से जानकारी देकर घटनास्थल पर बुलाया और खाई से छात्रा के शव निकाला. वो लोग शव लेकर लोहरदगा जाने लगे. इस बीच घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. घटना की जानकारी मृत छात्रा के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details