झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावधानी हटी दुर्घटना घटी! निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स की 7वीं मंजिल से गिरा मजदूर - निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स

निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स की सातवीं मंजिल पर काम कर रहे मजदूर तौसीफ अंसारी का पैर फिसल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

7 मंजिला निर्माणाधीन कंपलेक्स एवं घायल तौसीफ

By

Published : Aug 1, 2019, 11:32 AM IST

लातेहार: बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मेन रोड बाजार में निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में 7वीं मंजिल पर काम कर रहा मजदूर तौसिफ अंसारी गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है.

7 मंजिला निर्माणाधीन कंपलेक्स एवं घायल तौसीफ


जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में पिछले कई माह से काम करने के लिए रांची से मजदूर आए हुए थे. उन्हीं में से मजदूर तौसिफ अंसारी का पैर सातवीं मंजिल से फिसल गया. तौसिफ ने सेफ्टी बेल्ट नहीं लगा रखी थी.


घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल मजदूर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए उसे डालटनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details