झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: साधारण परिवार से संबंध रखने वाले लोग, सैकड़ों लोगों की मिटा रहे हैं भूख - लॉकडाउन

लातेहार में साधारण परिवार से संबंध रखने वाले लोग सैकड़ों गरीबों को मुफ्त भोजन कराकर एक मिसाल कायम कर रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से गरीबों को खाना भी नसीब नहीं हो रहा है. इसलिए इस योजना के तहत लोगों को खाना खिलाकर अच्छा लगता है.

A family is distributing food to hundreds of people in latehar
एक परिवार सैकड़ों लोगों को बांट रहा खाना

By

Published : Apr 29, 2020, 4:28 PM IST

लातेहार: जिला मुख्यालय में रहने वाले एक परिवार सैकड़ों गरीबों की भूख मिटा कर बड़प्पन दिखा रहे हैं. बता दें कि यह परिवार के लोग करीब 200 लोगों को खाना खला रहे हैं.

देखें पूरी खबर

दरअसल, लातेहार जिला मुख्यालय स्थित शहीद चौक के आसपास काफी संख्या में गरीब निवास करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि शहीद चौक के निकट ही दो बड़े बैंकों की शाखा भी स्थित है. इन बैंकों में भी वृद्धा पेंशन औऱ अन्य कार्य के लिए गरीबों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में लॉकडाउन के कारण गरीबों को भोजन तो दूर पानी भी नसीब होना मुश्किल हो रहा है. जिसके बाद गरीबों की इसी समस्या के समाधान के लिए शहीद चौक के कुछ लोगों ने एक साथ मिलकर गरीब और लाचार की भूख मिटाने की योजना तैयार की. जिसमें 200 लोगों को खाना खिलाते हैं.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज से राहत भरी खबर, 127 संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

स्थानीय लोगों ने आपसी सामंजस्य बैठाकर लगभग 200 गरीबों को प्रतिदिन दाल, भात और सब्जी खिलाने का कार्य शुरू किया है. बता दें कि शहीद चौक में जिन लोगों के जरिए गरीबों को भोजन कराया जा रहा है वह सभी लोग काफी साधारण परिवार से आते हैं. इस नेक कार्य का नेतृत्व कर रहे मदन प्रसाद ने बताया कि इस कार्य में महंत जीतू दास, मुकेश प्रसाद, विजय मोहन प्रसाद के अलावा कई अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

latehar

ABOUT THE AUTHOR

...view details