झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: बेतला में फिर हुई बाइसन की मौत, पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा - बेतला नेशनल पार्क में बाइसन की मौत

लातेहार के बेतला नेशनल पार्क में एक बार फिर से एक बाइसन की मौत हो गई है. पार्क में लगातार कभी बाघिन की मौत तो कभी बाइसन की मौत हो रही है. इससे बेतला नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों की देखरेख और विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है.

A bison died in Betla national park in latehar
बाइसन की मौत

By

Published : May 18, 2020, 10:57 AM IST

Updated : May 18, 2020, 11:23 AM IST

लातेहार: जिले के बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फरवरी महीने में पार्क में बाघिन की मौत का मामला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुर्खियां बनी थी. 2 सप्ताह पहले दो बाइसन की मौत ने भी बेतला नेशनल पार्क में वन्य प्राणियों की देखरेख और विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया था.

देखें पूरी खबर

शनिवार को एक बार फिर से देर शाम नेशनल पार्क क्षेत्र में बाइसन की मौत का मामला सामने आया है. मामले को लेकर बेतला नेशनल पार्क के रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि बाइसन बीमार था. वहीं उसकी मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें:-युवती की हत्या कर जंगल में फेंका शव, दुष्कर्म के बाद उतारा मौत के घाट

आपको बता दें के बेतला नेशनल पार्क में हुई बाघिन की मौत का मामला काफी तूल पकड़ा था. जिसके बाद से हड़कंप मच गया था. बाघिन की मौत के बाद पार्क में जानवरों की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है.

Last Updated : May 18, 2020, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details