लातेहार: प्रवासी मजदूरों का आगमन लगातार जारी है. मंगलवार को विशेष श्रमिक ट्रेन से 73 मजदूर लातेहार पहुंचे. सभी मजदूरों को जांच के बाद 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया.
बता दें कि मंगलवार को गोवा से मजदूर वापस लातेहार लौटे हैं. मजदूर जहां से वापस आए वह इलाका ग्रीन जोन है. इसी कारण सभी मजदूरों की जांच के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया. वहीं, वापस लौटे प्रवासी मजदूरों का अधिकारियों ने स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके गांव में ही उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.