लातेहार:जिले केबरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा में आज सुबह गांव के 70 साल के मंगरू सिंह नाम के व्यक्ति का शव बरामद किया गया. शव मिलने की जानकारी फैलते ही पूरे गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी और परिवार के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की.
लातेहार में 70 साल के बुर्जुग की हत्या, हिरासत में दो लोग - Latehar news
लातेहार के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा में 70 साल के मंगरू सिंह नाम के व्यक्ति का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक की पत्नी और परिवार के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: जैन तीर्थस्थल मधुबन में सन्नाटा, परेशान हैं दुकानदार, डोली मजदूर भी बेहाल
मृतक मगरू सिंह के सिर के आगे और पीछे के हिस्से में गंभीर चोट के निशान पाए गए. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी श्री निवास सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए, घटना की जांच में जुट गए है. इसके बाद मृतक के परिवार के सदस्यों के बयान पर कार्रवाई करते हुए, थाना प्रभारी ने गांव के 2 लोगों को हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेजा गया है. इसके बाद आगे पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.