लातेहार:शनिवार को जिला पुलिस ने पीएलएफआई के सात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. उग्रवादियों के पास से दो बंदूक और आठ गोली बरामद की गई है. डीआईजी आरके लकड़ा ने इस मामले की जानकारी दी.
जानकारी देते डीआईजी आरके लकड़ा यह भी पढ़ें:कलेक्टर अगस्टस क्लीवलैंड के सीने में तीर मारकर अंग्रेजों की उड़ा दी थी नींद, जानिये तिलका मांझी के संघर्ष की पूरी कहानी
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
डीआईजी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के उग्रवादी चंदवा थाना क्षेत्र के बेलगड़ा जंगल में जमे हुए हैं. उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई. पुलिस ने चिन्हित स्थान की घेराबंदी कर उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस को देख भागने लगे उग्रवादी
पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तब उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर 7 उग्रवादियों को धर दबोचा. हालांकि, इस दौरान कुछ अपराधी भागने में सफल भी रहे. गिरफ्तार उग्रवादियों में रामजीत उरांव, संतोष उरांव और मंजन मुंडा लातेहार के चंदवा के रहने वाले हैं. बिरसा उरांव, छोटन महली और परमेश्वर उरांव रांची जिले के चानहो थाना क्षेत्र के निवासी है. बालक राम लोहरदगा का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी ही है. उग्रवादियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.