झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार, 5 की हालत गंभीर - लातेहार में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के सात लोग बीमार

लातेहार के पंचायत के भड़गांव में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए. बता दें कि इनमें पांच की गंभीर हालत को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

7 people sick due to food poisoning in latehar, Seven people of same family sick due to food poisoning, News of Latehar Balumath Hospital, लातेहार में फूड प्वाइजनिंग से सात लोग बीमार, लातेहार में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के सात लोग बीमार, लातेहार बालूमाथ अस्पताल की खबरें
अस्पताल में इलाजरत पीड़ित परिवार

By

Published : Aug 8, 2020, 3:41 PM IST

लातेहार: जिले के हेरहंज प्रखंड अंतर्गत तासु पंचायत के भड़गांव में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के महिला, पुरुष और बच्चे सहित 7 लोग बीमार पड़ गए. जिन्हें बालूमाथ अस्पताल लाया गया. जहां डॉ अशोक उड़िया और डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार की देखरेख में प्राथमिक इलाज के बाद पांच सदस्यों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर किया गया है.

देखें पूरी खबर

रिम्स रेफर

दरअसल, सभी लोग शुक्रवार की देर रात घर में खाने में चावल और चिकन बनाए थे. खाना खाने के बाद सभी सो गए. सुबह से सबकी तबीयत खराब हो गई. आसपास के ग्रामीणों और तासु पंचायत के मुखिया के सहयोग से सभी को बालूमाथ अस्पताल लाया गया. जहां इनका इलाज के बाद 5 लोगों को रिम्स रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें-निजी अस्पताल में कोरोना के सामान्य मरीज के इलाज में कम से कम एक लाख का बनता है बिल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मेडिकल टीम कर रही जांच

एक ही परिवार के 7 लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने के बाद मेडिकल टीम मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details