झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में वज्रपात का कहर, 5 की मौत, 3 झुलसे - वज्रपात से मौत

लातेहार में मंगलवार को वज्रपात की अलग-अलग घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 23, 2019, 8:04 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 6:51 PM IST

लातेहार: जिले में मंगलवार को आसमान से लोगों के लिए मौत बरसी. वज्रपात की अलग-अलग घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए. वज्रपात की घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखिए पूरी खबर


पहली घटना बालूमाथ के जब्बार गांव में घटी, जहां घर पर ठनका गिरने से रविन्द्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, नगड़ा गांव में जानवर चरा रहे सत्यम कुमार की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. हेरहंज के खैराटांड़ में महेंद्र गंझु के घर के पास ठनका गिरने से वह घायल हो गया. चौथी घटना मनिका थाना क्षेत्र के कोपे गांव में घटी, जहां मुनी राम की मौत हो गयी. मुनी राम मंगलवार की शाम जंगल में दातुन तोड़कर लौट रहा था. इसी दौरान कोपे नदी के किनारे वज्रपात में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:आसमान से मौत बनकर बरसी बिजली, 3 की गई जान, 7 झुलसे
सलैया गांव में अजय पासवान और नंद किशोर पासवान वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गए. इधर, चंदवा थाना क्षेत्र के दुधीमाटी गांव में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रैलु गंझू और मनोज गंझू खेत में मकई कोड़ रहे थे. हल्की बारिश से बचने के लिए वो पास के एक पेड़ नीचे चले गए. इसी दौरान वज्रपात हुई और उनकी मौत हो गई.

Last Updated : Aug 17, 2019, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details