झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 लाख रुपए का इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, 20 से अधिक मामले थे दर्ज

लातेहार पुलिस ने पांच लाख का इनामी माओवादी किशोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. किशोर सिंह पर कई जिलों के थानों में 20 से अधिक मामले दर्ज थे.

Maoist Kishore Singh arrested
Maoist Kishore Singh arrested

By

Published : Oct 16, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 11:06 PM IST

लातेहार: पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 5 लाख रुपए का इनामी उग्रवादी किशोर सिंह उर्फ विमल जी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादी भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का सब जोनल कमांडर है. गिरफ्तार उग्रवादी लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलौंग गांव का रहने वाला है .



ये भी पढ़ें-पलामू में TSPC का कुख्यात कमांडर किसलय सिंह गिरफ्तार, छापेमारी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग

शनिवार की सुबह लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एक दस्ता मनिका थाना क्षेत्र के कुमांडीह के जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए आने वाला है. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर अभियान एएसपी विपुल पांडे के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित कर जंगलों में छापामारी की गई. इसी दौरान वहां संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति जंगल की ओर से निकलता दिखा. पुलिस को देख कर वह भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर उसे धर दबोचा. छानबीन में पता चला कि आरोपी माओवादी संगठन का सब जोनल कमांडर किशोर सिंह है.

देखें पूरी खबर



कई कांडों का आरोपी है गिरफ्तार माओवादी

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी कई कांडों का मुख्य अभियुक्त रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादी पर सरकार ने 5 लाख रुपए इनाम भी घोषित कर रखा है. एसपी ने बताया कि इस पर लातेहार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 20 से अधिक मामले दर्ज हैं.

20 साल से सक्रिय है उग्रवादी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी भाकपा माओवादी संगठन में विगत कई वर्षों से सक्रिय रहा है. वर्तमान में वह सब जोनल कमांडर के रूप में सक्रिय था. यह मुख्य रूप से छोटू खरवार के दस्ते के साथ रहकर विभिन्न नक्सली घटनाओं को अंजाम देता था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

छापामारी में यह अधिकारी से शामिल

छापामारी दल में अभियान एएसपी विपुल पांडे, पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार, गारू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी समेत अन्य पुलिस के अधिकारी शामिल थे. माओवादी सब जोनल कमांडर किशोर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के द्वारा माओवादियों खिलाफ छापामारी जारी है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details