लातेहारः मालगाड़ी की चपेट में आने से 5 हिरणों की मौत, जांच में जुटी वन विभाग की टीम - palamu tiger reserve
10:51 August 31
लातेहारः मालगाड़ी की चपेट में आने से 5 हिरणों की मौत, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व में वन प्राणियों के मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में सोमवार सुबह पलामू टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र अंतर्गत गुजरने वाली रेलवे ट्रैक के केचकी रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से पांच हिरणों की मौत हो गई. हिरण की मौत की घटना की सूचना मिलते ही पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के डीएफओ कुमार आशीष पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. वहीं, हिरण की मौत की घटना के बाद बरवाडीह-मुगलसराय रेलखंड में सुबह के 9 बजे से ट्रेन का परिचालन पूरी तरीके से ठप रहा.
इसे भी पढ़ें-देवघरः भक्तों के लिए खोला गया बाबा मंदिर का द्वार, ई-पास से मिलेगा प्रवेश
ट्रेन से कटकर हिरणों की मौत
घटना को लेकर डीएफओ कुमार आशीष ने बताया कि ट्रेन से कटकर हिरण की मौत की घटना की जांच वन विभाग की टीम कर रही है. किस ट्रेन से यह घटना घटी उसकी भी जानकारी संग्रह करने का काम किया जा रहा है. इसके बाद वन विभाग की टीम अपनी कानूनी कार्रवाई करेगी. साथ ही साथ डीएफओ ने यह भी कहा कि पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे ट्रैक के आस-पास रहने वाले वन्य प्राणियों की सुरक्षा कैसे हो और भविष्य में कोई घटना न घटित हो, इसको लेकर जल्द ही वन विभाग और रेलवे डिवीजन स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी और कोई उचित हल निकाला जाएगा.