लातेहार: जिले में इस साल गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूट गए. शनिवार को लातेहार जिला मुख्यालय में गर्मी अपने चरम पर दिखा. पारा 43 डिग्री पार हो गया. इस गर्मी से जहां आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. वहीं, लू के चपेट में आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है.
दरअसल, जिले में गर्मी अधिकतम 40 से 41 डिग्री सेंटीग्रेड तक ही रहता था. लेकिन पिछले 3 दिनों से लातेहार जिला मुख्यालय में तापमान 43 डिग्री पार पहुंच जा रहा है. जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासी अखिलेश सिन्हा का कहना है कि पिछले 40 सालों में इस तरह की गर्मी लातेहार में उन्होंने कभी नहीं देखी थी. इसी कारण सड़क 10 बजे से पहले ही सूनी हो जा रही है. लोग जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.