लातेहार: जिला मुख्यालय में गरीबों के लिए अब रात में भी भोजन की व्यवस्था हो गई है. भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच और झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गरीबों के लिए रात की भोजन की व्यवस्था की जा रही है. इसका लाभ लगभग 400 गरीब परिवारों को मिल रहा है.
दरअसल, लॉकडाउन को लेकर गरीबों के समक्ष खाने पीने की विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि, सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा गरीबों को दिन का भोजन तो उपलब्ध करा दिया जा रहा है, लेकिन रात का भोजन मिलने में उन्हें भारी परेशानी हो रही थी. इस स्थिति से गरीबों को निजात दिलाने को लेकर स्थानीय युवकों ने गरीबों के लिए रात की भोजन की व्यवस्था कर दी है.
भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच और झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की पहल पर स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से गरीबों के लिए पूरी-भुजिया की व्यवस्था की गई है. सूचना अधिकार रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान ने बताया कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंदों को रात के खाने की व्यवस्था की जा रही है.