झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: अब रात में भी मिलेगा खाना, 400 गरीबों को मिल रहा भोजन - लातेहार में खाने की व्यवस्था

लातेहार में गरीबों के लिए अब रात में भी भोजन की व्यवस्था हो गई है. भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच और झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गरीबों के लिए रात की भोजन की व्यवस्था की जा रही है.

400 poor are getting food in Latehar
अब रात में भी मिलेगा खाना

By

Published : Apr 7, 2020, 8:02 PM IST

लातेहार: जिला मुख्यालय में गरीबों के लिए अब रात में भी भोजन की व्यवस्था हो गई है. भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच और झारखंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गरीबों के लिए रात की भोजन की व्यवस्था की जा रही है. इसका लाभ लगभग 400 गरीब परिवारों को मिल रहा है.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, लॉकडाउन को लेकर गरीबों के समक्ष खाने पीने की विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि, सरकार और विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा गरीबों को दिन का भोजन तो उपलब्ध करा दिया जा रहा है, लेकिन रात का भोजन मिलने में उन्हें भारी परेशानी हो रही थी. इस स्थिति से गरीबों को निजात दिलाने को लेकर स्थानीय युवकों ने गरीबों के लिए रात की भोजन की व्यवस्था कर दी है.

भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच और झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की पहल पर स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से गरीबों के लिए पूरी-भुजिया की व्यवस्था की गई है. सूचना अधिकार रक्षा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान ने बताया कि शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंदों को रात के खाने की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढे़ं:लॉकडाउन में दीदी किचन साबित हो रहा वरदान, ग्रामीणों ने पीएम और सीएम को दिया आशीर्वाद

400 गरीबों को मिल रहा है भोजन

इस प्रयास के माध्यम से लातेहार जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लगभग 400 गरीबों को उनके घर जाकर पैकेट बंद भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. स्थानीय समाजसेवी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 400 गरीबों को रात में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इनमें वैसे गरीब और लाचार शामिल हैं, जो बाहर से आकर फंस गए हैं या काफी गरीब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details