झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: लुटेरा गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, सड़क पर वाहनों को बनाते थे निशाना - चोरी के आरोप में 4 गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा कि पिछले दिनों ही उन्होंने एक मछली लदे एक पिकअप गाड़ी को लूट लिया था.

4 criminals arrested in latehar
चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2019, 9:47 AM IST

लातेहारः लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन लुटेरा गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस गिरोह में कुछ दिन पूर्व सदर थाना क्षेत्र के जगलदगा गांव के पास से मछली लदे एक पिकअप गाड़ी को लूट लिया गया था.

देखें पूरी खबर

मामले की जानकारी देते हुए लातेहार डीएसपी कैलाश करमाली ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले इसी गिरोह ने सदस्यों ने मछली लदे एक गाड़ी को अगवा कर लिया गया था. लुटेरों ने चालक के साथ मारपीट कर उसे जंगल में छोड़ दिया था और गाड़ी लेकर फरार हो गए थे.

इस मामले के उद्भेदन के लिए लातेहार थाना प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. इस टीम ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए लूट कांड में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में लातेहार निवासी पवन कुमार यादव, संजय कुमार मेहता, अजीत कुमार यादव और रामगढ़ निवासी मोहम्मद आलम शामिल है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः ठंड से लोगों की बढ़ी मुश्किलें, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूटा गया वाहन भी बरामद कर लिया गया है. वहीं घटना में संलिप्त दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details