लातेहार: जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भले ही बढ़कर 9 हो गई हो, लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर यह है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए 4 मजदूरों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है. इस रिपोर्ट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
लातेहार में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आई निगेटिव, डॉक्टरों ने राहत की सांस - Corona positive patients became healthy in latehar
लातेहार में 4 कोरोना के मरीजों कि जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, जिससे डॉक्टरों में काफी उत्साह है. सभी कोरोना पॉजिटिव दूसरे प्रदेशों से वापस लौटे थे.
इसे भी पढे़ं:-लातेहार: हाईवे पर खुले दीदी किचन, हजारों मजदूरों को मिल रहा लाभ
सभी हैं प्रवासी मजदूर
लातेहार के लिए एक अच्छी बात यह है कि यहां अब तक जितने भी मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं वह सभी प्रवासी मजदूर हैं. इन मजदूरों को लातेहार पहुंचने के बाद सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इस कारण आम लोगों से यह काफी दूर रहे. ऐसे में इनके माध्यम से कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फेलने दिया गया.
सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील
सिविल सर्जन डॉक्टर एसपी शर्मा ने कहा है की कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ही है. इसलिए उन्होंने लोगों से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील की है.