लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत चामा गांव में शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया. गांव में पूरन सिंह के कूएं निर्माण में मिट्टी धंसने से काम कर रहे तीन मजदूर दब गए. हादसे में तीनों की मौत हो गई.
कुआं में मिट्टी धंसने से 3 मजदूरों की मौत, गांव में मचा हाहाकार - Death of laborers in Kuan
लातेहार में कुएं निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से 3 मजदूरों की दबकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही प्रशासन ने फौरन राहत टीम मौके पर भेजी. हालांकि मजदूरों को बचाया नहीं जा सका.
कुएं में दबकर मजदूर की मौत
जानकारी के अनुसार चामा गांव निवासी पूरन सिंह का कुआं मनरेगा से बनाया जा रहा था. कूएं निर्माण में गांव के ही जसवंत सिंह, दामोदर उरांव और नंददेव सिंह मजदूरी कर रहे थे. इस दौरान अचानक कुआं की मिट्टी भरभरा कर गिर गई. इसमें तीनों मजदूर मिट्टी में दब गए.
घटना की सूचना जैसे प्रशासन को मिली तत्काल मनिका के प्रखंड विकास पदाधिकारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. हालांकि मजदूरों को बचाया नहीं जा सका.