झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

TPC के सब जोनल कमांडर समेत तीन गिरफ्तार, ठेकेदार को धमकी देकर वसूलते थे लेवी - jharkhand news

लातेहार में उग्रवादियों की बढ़ती गतिविधियों को रोकने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के सब जोनल कमांडर परमेश्वर गंझू, एरिया कमांडर छोटू गंझू और सुजीत गंझू को गिरफ्तार कर लिया है.

TPC के सब जोनल कमांडर समेत तीन गिरफ्तार

By

Published : Jul 20, 2019, 5:37 PM IST

लातेहार: जिला पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के सब जोनल कमांडर परमेश्वर गंझू, एरिया कमांडर छोटू गंझू और सुजीत गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने एक देसी बंदूक भी बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र के तिलैयादमर नाम के स्थान पर उक्त उग्रवादी संवेदकों से लेवी लेने आए है. इस सूचना पर एसपी के निर्देश पर पुलिस बल ने छापामारी कर तीनों उग्रवादियों को पकड़ लिया. इधर एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी हाल के दिनों में चंदवा के मनमा गांव में पोकलेन और ट्रैक्टर जलाने में शामिल थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर परमेश्वर पूर्व में भी जेल जा चुका है. उस पर झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज है.

ये भी पढ़ें-महाराज प्रमाणित दस्ते के चार नक्सली गिरफ्तार, 5 पुलिसकर्मियों के निर्मम हत्या में थे शामिल

एसपी ने कहा कि इन उग्रवादियों का मुख्य लक्ष्य संवेदकों को धमकी देकर लेवी वसूलना है. लेवी नहीं देने पर यह लोग अगलगी जैसी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का काम करते है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादियों ने अपने दस्ते के कई सदस्यों की जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details