लातेहार: वन विभाग और जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त निर्देश पर पलामू व्याघ्र परियोजना अंतर्गत आने वाले बेतला नेशनल पार्क के पांच पालतू हाथियों के लिए तीन दिवसीय रिजुविनेशन कैंप का आयोजन किया गया. जांच कैंप का मुख्य उद्देश्य है नेशनल पार्क अंतर्गत रहने वाले पालतू हाथियों के अंदर नई ऊर्जा का संचार और मानसिक आराम देना.
इस विशेष कैंप को लेकर वन विभाग के महावत कर्मियों और पशुपालन विभाग के चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. 3 दिनों तक चलने वाले इस विशेष कैंप में पालतू हाथियों की पूरे शरीर में मसाज करने के साथ-साथ उन्हें विशेष तरह के भोजन में फल समेत कई अन्य जरूरी खाद्य सामग्री समय-समय पर खिलाया जाएगा. वहीं, शिविर के दौरान हाथियों की विशेष चिकित्सकीय जांच भी पशुपालन विभाग के चिकित्सक की देखरेख में की जाएगी.