लातेहारः जिला पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त गिरोह के 3 अपराधियों को जामताड़ा पुलिस की मदद से जिले के कर्माटांड से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में कर्माटांड निवासी मोहम्मद सज्जाद और मोहम्मद ताज शामिल है. दोनों ने कुछ दिन पूर्व लातेहार जिले में सीआरपीएफ 214 बटालियन में चालक के पद पर कार्यरत मदनलाल के खाते से धोखाधड़ी कर 50 हजार उड़ा लिए.
दरअसल, मदनलाल भीम एप के माध्यम से जिले के एक पुलिसकर्मी कुछ पैसे अपने एक रिश्तेदार को ऑनलाइन भेजा था. लेकिन उक्त पैसा ट्रांजैक्शन नहीं हुआ और खाते से पैसे काट लिए गए. इसके बाद मदनलाल ने गूगल के माध्यम से कस्टमर केयर का नंबर पता कर उसमें फोन कर अपनी शिकायत की. जहां नंबर साइबर अपराधियों ने हैंग कर रखा था, ऐसे में साइबर अपराधियों ने मदनलाल को अपने झांसे में फंसा कर उनसे बैंक अकाउंट और ओटीपी की पूरी जानकारी ली और उनके खाते से 50 हजार उड़ा लिए.