झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर अपराधी का नया जाल, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर पुलिसकर्मी के खाते से उड़ाए 50 हजार - पुलिसकर्मी के खाते से उड़ाए पैसे

लातेहार में साइबर अपराधियों ने पैसे उड़ाने के नए तरीके निकाले है. कस्टमर केयर की जगह अपना नंबर डालकर पुलिसकर्मी के खाते से 50 हजार रुपए उड़ा लिए. जिसकी जांच के बाद जिला पुलिस ने जामताड़ा पुलिस की मदद से 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2019, 6:56 PM IST

लातेहारः जिला पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त गिरोह के 3 अपराधियों को जामताड़ा पुलिस की मदद से जिले के कर्माटांड से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में कर्माटांड निवासी मोहम्मद सज्जाद और मोहम्मद ताज शामिल है. दोनों ने कुछ दिन पूर्व लातेहार जिले में सीआरपीएफ 214 बटालियन में चालक के पद पर कार्यरत मदनलाल के खाते से धोखाधड़ी कर 50 हजार उड़ा लिए.

देखें पूरी खबर

दरअसल, मदनलाल भीम एप के माध्यम से जिले के एक पुलिसकर्मी कुछ पैसे अपने एक रिश्तेदार को ऑनलाइन भेजा था. लेकिन उक्त पैसा ट्रांजैक्शन नहीं हुआ और खाते से पैसे काट लिए गए. इसके बाद मदनलाल ने गूगल के माध्यम से कस्टमर केयर का नंबर पता कर उसमें फोन कर अपनी शिकायत की. जहां नंबर साइबर अपराधियों ने हैंग कर रखा था, ऐसे में साइबर अपराधियों ने मदनलाल को अपने झांसे में फंसा कर उनसे बैंक अकाउंट और ओटीपी की पूरी जानकारी ली और उनके खाते से 50 हजार उड़ा लिए.

ये भी पढ़ें-मोबाइल में बेवजह नहीं रखे ऐप, हो सकते हैं साइबर ठगी के शिकार

घटना के बाद मदनलाल ने लातेहार थाना में इस अपराध की प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने वैज्ञानिक पद्धति से जांच आरंभ कर दोषियों को धर दबोचा. इस संबंध में एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि साइबर अपराध के इस गिरोह में कई लोग जुड़े हुए हैं. पुलिस अन्य अपराधियों की भी जानकारी हासिल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details