झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में 25 सीरीज बम बरामद, नक्सलियों के निशाने पर थी पुलिस - मनिका थाना क्षेत्र के बरवाइया जंगल

लातेहार में पुलिस ने 25 सीरीज बम बरामद करते हुए नक्सलियों की बड़ी योजना को नाकाम कर दिया है. कहा जा रहा है कि ये बम पुलिस के लिए लगाए गए थे.

25 series bombs recovered in Latehar
25 series bombs recovered in Latehar

By

Published : Dec 24, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 7:33 PM IST

लातेहार: लातेहार में 25 सीरीज बम बरामद किए गए हैं. लातेहार पुलिस इसे अपनी एक बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस का कहना है कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए झारखंड में नक्सली संगठन ने लातेहार में 25 सीरीज बम लगाए थे. लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने कार्यवाई कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरवाइया जंगल में नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए सीरीज बम लगाए गए हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर शुक्रवार को जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने जमीन में छिपाकर लगाए गए 25 सीरीज बम को बरामद किए.

ये भी पढ़ें:लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्च अभियान जारी

काफी शक्तिशाली थे बम
बताया गया कि नक्सलियों ने लातेहार में 25 सीरीज बम लगाए गए थे. बम काफी शक्तिशाली थे. बम का वजन लगभग 25 किलो था. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर नक्सलियों के मंसूबे सफल होते तो बड़ा नुकसान हो जाता.

बम को किया डिफ्यूज
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बरामद सभी बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के नापाक इरादों को लातेहार पुलिस किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देगी.

एसपी की सक्रियता से उग्रवादियों के होश उड़े
लातेहार एसपी अंजनी अंजन की सक्रियता के कारण उग्रवादियों के होश उड़ गए हैं. एसपी के सफल नेतृत्व और उन्हें मिल रही सटीक सूचना के बाद हो रही कार्रवाई से उग्रवादियों को भारी नुकसान हुआ है. पुलिस की नक्सली संगठनों के खिलाफ कार्रवाई लागातार जारी है और उन्हें कामयाबी भी मिल रही है. इसी के कारण नक्सली बौखलाए हुए हैं.

Last Updated : Dec 24, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details