झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 14, 2020, 10:11 PM IST

ETV Bharat / state

लातेहार में कोरोना विस्फोट, सीआरपीएफ के और 25 जवान हुए संक्रमित

लातेहार में मंगलवार को कोरोना बिस्फोट हुआ है. जिले में एक ही दिन में 25 सीआरपीएफ के जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इतनी बड़ी संख्या में जवानों के संक्रमित होने से अफरातफरी का माहौल बन गया है.

corona positive CRPF jawan in Latehar
सीआरपीएफ के और 25 जवान हुए संक्रमित

लातेहार: सीआरपीएफ जवानों का स्वैब सैंपल मंगलवार को जांच किया गया. जिसमें 25 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सिविल सर्जन डॉ. एसके श्रीवास्तव ने कहा कि संक्रमित हुए सभी जवानों को जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए सभी जवान पूर्व से ही क्वॉरेंटाइन थे. इस कारण बाहर उनका संपर्क नहीं था.

ये भी पढ़ें-एक दिन में मिले 204 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में 3,978 लोग हुए संक्रमित, 33 लोगों की मौत

सावधानी की दृष्टिकोण से जवानों के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है. लातेहार में इससे पहले भी 18 जवान संक्रमित पाए गए थे. सभी जवानों का इलाज कोविड-19 केयर सेंटर में किया जा रहा है. इनमें से 2 जवान स्वस्थ भी हो गए हैं.

कैंप को किया गया सील

सीआरपीएफ कैंप को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. लातेहार में मंगलवार को सीआरपीएफ जवानों के संक्रमित होने के बाद जिले में कुल संक्रमित जवानों की संख्या 43 हो गई है. वहीं जिलेभर में कुल संक्रमित की संख्या 113 हो गई है. जिसमें से 55 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details