लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के चेताग गांव के परहिया टोला में मंगलवार को आदिम जनजाति विनोद परहिया का घर अचानक गिर गया. जिसमें दबकर उसके दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे जर्जर हो चुके इस मकान में सो रहे थे.
जानकारी के अनुसार, विनोद का बिरसा आवास काफी पुराना और जर्जर हो गया था. मंगलवार को बच्चे घर में ही थे. इसी दौरान अचानक घर की दीवार गिर गयी और दोनों बच्चे उसमें दब गए. जब तक बच्चों को दीवार से बाहर निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो गई थी.