लातेहार. जिले के सिकनी कोलियरी में कोयला ढुलाई के कार्य में लगे वाहनों से जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. डीसी जिसान कमर के निर्देश के बाद जब अधिकारियों की टीम ने कोलियरी में छापेमारी की तो बिना वैध कागजात के ही कोयला की ढुलाई में लगे 17 वाहनों को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: मनरेगा में कार्य दिवस और मानदेय बढ़ोतरी को लेकर पेंच बरकरार
झारखंड राज्य खनिज निगम का है कोलियरी
सिकनी कोलियरी झारखंड राज्य खनिज निगम के माध्यम से संचालित होता है. यहां के कोयले देश के दूसरे राज्यों में भी भेजे जाते हैं. हर दिन लगभग 200 से 300 टन कोयले की बिक्री इस कोलियरी से होती है. कोलियरी में बिना कागजात के वाहन पकड़े जाने के बाद प्रशासन इस कोलियरी में गहन छानबीन की योजना बना रही है.