झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोयला ढुलाई करने वाले वाहन उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां, 17 वाहन सीज

लातेहार के सिकनी कोलियरी में कोयला ढुलाई के कार्य में लगे 17 वाहनों को जब्त कर लिया गया है. बता दें कि बिना वैध कागजात के ही कोयला ढुलाई में सभी वाहन लगे थे.

Raid in Sikni Colliery Latehar, 17 Vehicles seized in latehar, coal loading Vehicles seized in latehar, news of Sikni Colliery Latehar, सिकनी कोलियरी लातेहार में छापा, लातेहार में 17 वाहन जब्त, लातेहार में कोयला लोडिंग वाहन जब्त
सिकनी कोलियरी लातेहार

By

Published : Jun 13, 2020, 3:30 PM IST

लातेहार. जिले के सिकनी कोलियरी में कोयला ढुलाई के कार्य में लगे वाहनों से जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. डीसी जिसान कमर के निर्देश के बाद जब अधिकारियों की टीम ने कोलियरी में छापेमारी की तो बिना वैध कागजात के ही कोयला की ढुलाई में लगे 17 वाहनों को पकड़ा गया.

देखें पूरी खबर
17 वाहन जब्त
दरअसल, प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि सिकनी कोलियरी में कई ऐसे वाहन कोयले की ढुलाई और उत्खनन में लगे हुए हैं जिनके पास वैद्य कागज नहीं हैं. इस सूचना पर जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों की 4 सदस्य टीम संयुक्त रूप से कोलियरी में छापेमारी की. इस दौरान कोयला की ढुलाई में लगे वाहनों के कागजातों की जांच की गई तो 17 ऐसे वाहन पकड़े गए, जिनके पास कोई वैध कागज नहीं थे.
जुर्माना के साथ-साथ प्राथमिकी
जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग ने बताया कि जब्त किए गए वाहनों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. जुर्माना नहीं देने पर उन पर प्राथमिकी भी की जाएगी.
जब्त वाहन

ये भी पढ़ें-SPECIAL: मनरेगा में कार्य दिवस और मानदेय बढ़ोतरी को लेकर पेंच बरकरार

झारखंड राज्य खनिज निगम का है कोलियरी
सिकनी कोलियरी झारखंड राज्य खनिज निगम के माध्यम से संचालित होता है. यहां के कोयले देश के दूसरे राज्यों में भी भेजे जाते हैं. हर दिन लगभग 200 से 300 टन कोयले की बिक्री इस कोलियरी से होती है. कोलियरी में बिना कागजात के वाहन पकड़े जाने के बाद प्रशासन इस कोलियरी में गहन छानबीन की योजना बना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details