लातेहार: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित पुलिसकर्मी ही हो रहे हैं. गुरुवार को भी लातेहार जिले के बारियातु प्रखंड में बनाए गए पुलिस टीओपी में पदस्थापित 13 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद टीओपी को पूरी तरह सील कर दिया गया है. दरअसल, बारियातु टीओपी में पदस्थापित पुलिस अधिकारी और जवानों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की गई थी. जांच रिपोर्ट गुरुवार को आई. जिसमें 13 पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया. इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे बारियातु प्रखंड में हड़कंप मच गया.
हालांकि, प्रशासन ने तत्काल संक्रमित पाए गए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करवा दिया है. वहीं, पीओपी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है. संक्रमित पुलिसकर्मियों में तीन हवलदार, 8 पुलिस के जवान, एक कुक और एक चालक शामिल है. लातेहार जिले के महुआडांड़, मनिका, बालूमाथ, गारू समेत अन्य थानों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस पाए जाने के बाद उन्हें सील कर दिया गया था. हालांकि बाद में थानों को सेनेटाइज किए जाने के बाद सील हटा ली गई.