झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेलवे ट्रैक पर मिला 12 वर्षीय बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस - लातेहार में रेलवे ट्रैक पर मिली लड़की की लाश

लातेहार में एक लड़की की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली. वो पास के ही गांव की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि वो मानसिक रूप से बीमार थी बुधवार रात से ही घर से गायब थी.

12 years old girl dead body found on railway track in latehar
रेलवे ट्रैक पर मिला 12 वर्षीय बच्ची का शव

By

Published : Apr 29, 2021, 11:37 AM IST

लातेहारः सदर थाना क्षेत्र के मनन चौटांग रेलवे फाटक से थोड़ी दूर पर पूरब की ओर रेलवे ट्रैक पर एक 12 वर्षीय बच्ची का शव गुरुवार को मिला. शव मिलने की सूचना के बाद सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक बच्ची की पहचान सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः सनसनी:युवक की हत्या कर लाश डोभा में फेंका, नहीं हुई शव की शिनाख्त

दरअसल गुरुवार को कुछ लोगों ने रेलवे फाटक से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच एक लड़की का शव देखा. मृतक का शव दो भागों में कट कर अलग हो गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस के अलावे रेलवे पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ कर दी.

मृतक की हुई पहचान

घटना की सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान करने की कोशिश की. इसी बीच मृतक के कुछ परिजन भी वहां आ गए. उन्होंने उसकी पहचान की. परिजनों ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से कुछ कमजोर थी. रात में खाना खाने के बाद अचानक घर से गायब हो गई थी. वे लोग सुबह से उसे ढूंढ रहे थे. इसी बीच रेलवे ट्रैक पर एक लड़की के शव पड़े होने की सूचना के बाद वे लोग यहां आए और देखा कि उन्हीं की लड़की मरी पड़ी है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
हालांकि घटना के संबंध में पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं है. पुलिस इसे दुर्घटना के अलावा हत्या के दृष्टिकोण से भी देख रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ कहने की बात कह रही है. रेलवे ट्रैक पर लड़की का शव मिलने से आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details