लातेहार: जिला पुलिस ने कुख्यात प्रदीप गंझू और उसके गिरोह के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. अपराधियों के पास से 8 बंदूक और 58 गोली भी बरामद की गई है.
एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोम गांव के पास स्थित जंगल में अपराधी प्रदीप गंझू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अपराधी जमे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी जानकारी पर एसपी ने डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. पुलिस की टीम ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने बताया कि अपराधी प्रदीप गंझू पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, बाबूलाल उरांव पर 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों ने जिले में आतंक मचा रखा था. इनका मुख्य धंधा लोगों को धमका कर पैसे वसूलना था. लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देते थे. सभी अपराधी सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के लिए काम करते थे.