झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में कुख्यात प्रदीप गंझू समेत 11 अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद - लातेहार से कुख्यात प्रदीप गंझु गिरफ्तार

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी प्रदीप गंझू और उसके गिरोह के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. अपराधियों के पास से 8 बंदूक और 58 गोली भी बरामद की गईं हैं.

11 criminals arrested in Latehar
लातेहार में कुख्यात प्रदीप गंझू समेत 11 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 8, 2021, 10:43 PM IST

लातेहार: जिला पुलिस ने कुख्यात प्रदीप गंझू और उसके गिरोह के 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी बालूमाथ थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. अपराधियों के पास से 8 बंदूक और 58 गोली भी बरामद की गई है.

लातेहार में कुख्यात प्रदीप गंझू समेत 11 अपराधी गिरफ्तार

एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोम गांव के पास स्थित जंगल में अपराधी प्रदीप गंझू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अपराधी जमे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इसी जानकारी पर एसपी ने डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. पुलिस की टीम ने जंगल को चारों तरफ से घेर लिया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि अपराधी प्रदीप गंझू पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, बाबूलाल उरांव पर 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. इन अपराधियों ने जिले में आतंक मचा रखा था. इनका मुख्य धंधा लोगों को धमका कर पैसे वसूलना था. लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देते थे. सभी अपराधी सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के लिए काम करते थे.

यह भी पढ़ें:कल डिस्चार्ज होंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, 111 दिनों के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी-

प्रदीप गंझु उर्फ मंडल जी(बालूमाथ), बाबूलाल तुरी(चंदवा), अजय तुरी(चंदवा), बंटी यादव उर्फ संतोष यादव(भागलपुर), प्रीतम कुमार उर्फ चीकू यादव(भागलपुर), संतोष यादव (भागलपुर), डिंपल यादव उर्फ प्रभात कुमार (भागलपुर), वसीम अंसारी (मंडार), जसीम अंसारी(मंडार), मोजिबुल अंसारी(मंडार) और जहीरुदीन अंसारी(मंडार).

ABOUT THE AUTHOR

...view details