लातेहार: सिकनी कोलियरी के पास एनएच 39 पर अनियंत्रित बस ने यात्रियों से भरी एक ऑटो को टक्कर मार दी. इस घटना में ऑटो पर सवार लगभग 10 यात्री घायल हो गए. सभी को लातेहार और चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो गंभीर को रिम्स रेफर कर दिया गया है.
डालटेनगंज से रांची की ओर जा रही बस
दरअसल, चंदवा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी गांव से यात्रियों को लेकर ऑटो लातेहार की ओर आ रही थी. इसी दौरान कुछ यात्रियों को लेने के लिए ऑटो सिकनी कोलियरी के पास रुकी थी. इसी दौरान डालटेनगंज से रांची की ओर जा रही राजा साहब नाम की यात्री बस अनियंत्रित होकर सीधे ऑटो को टक्कर मार दी.
बस ने ऑटो में मारी टक्कर
इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने मदद कर सभी घायल यात्रियों को दूसरे वाहनों की मदद से अस्पताल भिजवाया. इस दौरान दुर्घटना से नाराज लोगों ने बस के शीशे को तोड़ दिए. स्थानीय प्रमोद कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रोड के किनारे खड़ी ऑटो को बस ने आकर टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें-धनबादः PMCH में बीमारी से ज्यादा प्यास से तड़प रहे मरीज, कोई नहीं ले रहा सुध
दोनों वाहन जब्त
वहीं, घायल रमेश उरांव ने कहा कि सिकनी के पास ऑटो खड़ी थी और अनियंत्रित बस ने ऑटो को टक्कर मार दी. रमेश ने बताया कि हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. सभी का इलाज चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.