लातेहार: जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जिले में कुल 11 मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए. इनमें से 10 सीआरपीएफ के जवान है. जबकि एक अन्य पुलिस के अधिकारी हैं.
एक्टिव मामले अब 14
लातेहार में कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए सभी सीआरपीएफ के जवान सीआरपीएफ के बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. गुरुवार को इनका जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं, पुलिस के अधिकारी पुलिस लाइन में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. सभी को जिला मुख्यालय में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. लातेहार सिविल सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लातेहार जिले में कुल एक्टिव मामले अब 14 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-सावन में टाटानगर में छाएगी हरियाली, हैंगिंग गार्डन से सज रहा स्टेशन