लातेहारः जिले के मनिका थाना क्षेत्र में रविवार रात बारातियों से भरे ऑटो के पलट जाने से एक बाराती की मौत हो गई. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है .
मनिका थाना क्षेत्र के जमुना गांव से ऑटो पर सवार होकर बराती रेवत गांव जा रहे थे. इसी दौरान मनिका हेरहंज पथ पर जालिमा गांव के पास बनी पुलिया पर अचानक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में जमुना गांव निवासी कर्म सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.